लखनवी विविधता की अनुभूति (Exploring Lucknow day 1)
Sudhir Sahu
- 07 Aug 2016 10:55 PM
- 6 cheers
- 3 comments
- 1247 Views
- Share
Sri Sri Radha Raman Bihari Ji Mandir, Lucknow, Uttar Pradesh, India
25th Jun 2016
City Ride, Family, Festival, Heritage, Spiritual
mom, dad
Go by your own conveyance
Asus Zenfone
self
रविवार की शाम को मैं अपने माता पिता के साथ, लखनऊ इस्कॉन मंदिर गया। भाग्यवश उस दिन बहुत सुहाना मौसम था, हम वहां पर लगभग सायं छः बजे पहुंचे थे। मुझे इस मंदिर में हर एक चीज पसंद है, जैसे की वहां का बगीचा अत्यन्त सुन्दर है। उसी बगीचे में छोटे छोटे फव्वारे बड़े ही प्यारे लगते हैं।.यदि आप कभी किसी इस्कॉन मंदिर गए होंगे तो शायद आप इन सब बातों ,का अनुभव बहुत अच्छे से कर सकेंगे। पुराने लोग कहते हैं जितनी भी ईश्वरीय जगहें होती है वहाँ कुछ ऐसा होता है कि आपको बड़ा ही सकारात्मक अनुभव होता है।
पहुँचने का तरीका: इस्कॉन लखनऊ, शहीद पथ पर स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के अंदर है। बेहतर होगा की आप टैक्सी या फिर अपने किसी व्यक्तिगत साधन से जाएँ क्योंकि वहां पर कोई और व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।
अभी इस मंदिर का निर्माड़ कार्य जारी है। फिलहाल के लिए एक अस्थायी व्यवस्था की गयी है।
यदि आपको सच में ईश्वरीय आस्था की अनुभूति करनी है तो बेहतर होगा की आप रविवार के दिन ही यहाँ जायें। इस दिन लगभग पूरे दिन यहाँ पर उत्सव जैसा माहौल रहता है। यदि आप यहाँ की संध्या आरती में शामिल हो सके तो और भी बेहतर होगा।
यहाँ की मूर्तियां बेहद बहुत ही सुन्दर हैं। इसके साथ जो बात यहां की सबसे ज्यादा भावविभोर करने वाली है वो है यहाँ का ईश्वरीय भजन ........
हरे कृष्ण हरे कृष्ण। कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम। राम राम हरे हरे।
विश्वास कीजिये यदि आप थोड़ी देर बैठ कर आप इस भजन में अपने आप को डुबोने की कोशिश करेंगे तो आप सचमुच में इस ईश्वरीय मंत्र में अपने आप को खोया हुआ महसूस करेंगे और आपको एक असीम आनंद की अनुभूति होगी।
इस स्थान पर आपको एक बार तो अवश्य ही जाना चाहिए।
Please add comment
Please add reply
Abhishek Kumar
...LOAD MORE REPLIES...
Please add reply
Abhishek Agarwal
...LOAD MORE REPLIES...
Please add reply
Mohan Agarwal
...LOAD MORE REPLIES...
Please add reply